स्वच्छता अभियान चलाया

2 डायमंड कोचिंग सेंटर में स्वच्छता अभियानकुडू (लोहरदगा). डायमंड कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने नेशनल हाइवे 75 कुडू चंदवा मुख्य पथ पर पेट्रोल पंप से कुन्दो गांव तक एवं नव युवक संघ लक्ष्मीनगर ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया. सुबह छह बजे लक्ष्मी नगर के दो दर्जन ग्रामीण व युवक हाथों में झाड़ू लेकर निकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

2 डायमंड कोचिंग सेंटर में स्वच्छता अभियानकुडू (लोहरदगा). डायमंड कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने नेशनल हाइवे 75 कुडू चंदवा मुख्य पथ पर पेट्रोल पंप से कुन्दो गांव तक एवं नव युवक संघ लक्ष्मीनगर ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया. सुबह छह बजे लक्ष्मी नगर के दो दर्जन ग्रामीण व युवक हाथों में झाड़ू लेकर निकल पड़े. मुख्य पथ से गांव तक जानेवाली सड़क की सफाई की. दूसरी तरफ डायमंड कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राएं, संस्थान के प्राचार्य हीरालाल यादव के नेतृत्व में निकले. कुडू ऑटोमोबाइल से सफाई का काम प्रारंभ की. सड़क के दोनों तरफ स्वच्छता अभियान चलाया. पेट्रोल पंप से कुंदो गांव तक तमाम दुकानों, होटलों, मकानों के सामने सफाई की एवं दुकानदारों को साफ-सफाई करने की नसीहत दी. स्वच्छता अभियान में जयधन कुमार, अनिल साहू, विकास चंद्र अग्रवाल, मनमीत कुमार, कृष्णा सोनी, मुन्ना विश्वकर्मा, कोचिंग संस्थान के जतरु उरांव, अवधेश उरांव, सोनी कुमारी, आशिष यादव, काजल किरण समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version