मेठ से लिया जा रहा है इंजीनियरिंग का काम
मनरेगारांची : गांवों में काम कराने के लिए सक्रिय रहे मेठ से ही अब इंजीनियरिंग का काम लिया जा रहा है. उनसे बेयर फूट इंजीनियरिंग का लिया जा रहा है. मनरेगा के कामों में सारा काम मेठ ही कर रहे हैं. वे योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर सारा काम देख रहे हैं. केवल अंतिम मापी […]
मनरेगारांची : गांवों में काम कराने के लिए सक्रिय रहे मेठ से ही अब इंजीनियरिंग का काम लिया जा रहा है. उनसे बेयर फूट इंजीनियरिंग का लिया जा रहा है. मनरेगा के कामों में सारा काम मेठ ही कर रहे हैं. वे योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर सारा काम देख रहे हैं. केवल अंतिम मापी के लिए ही इंजीनियर को लगाया जाता है. योजनाओं की अंतिम मापी करने की जिम्मेवारी इंजीनियरों की ही है. मापी पुस्तिका पर उनकी अनुशंसा के बाद ही राशि का भुगतान होगा. मेठ मनरेगा में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं.