मुहर्रम का जुलूस निकालने का निर्णय
रांची. महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक सलाउद्दीन की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान मुहर्रम का जुलूस पूरे जोशो खरोश के साथ निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित सभी खलीफाओं को कहा गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर समय व अन्य समस्याओं के बारे में लिखित जानकारी दें. इसके अलावा […]
रांची. महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक सलाउद्दीन की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान मुहर्रम का जुलूस पूरे जोशो खरोश के साथ निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित सभी खलीफाओं को कहा गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर समय व अन्य समस्याओं के बारे में लिखित जानकारी दें. इसके अलावा सभी अखाड़ों में अपने-अपने स्तर से खेल अस्त्र-शस्त्र चालन कार्यक्रम शुरू कर दें. अलीम को संगठन सचिव बनाया गया है. संचालन महासचिव इसलाम ने किया. बैठक में प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान नेहरू के अलावा आजाद कुरैशी, मोबीन, फिरोज, नसीम, औरंगजेब, ए इमाम, एनामुल, कोल्हा, रिजवान, वसीम, अख्तर, मुर्शीद, अशरफ, खलील, समीर, अनवर, सदाम, अली सहित अन्य उपस्थित थे.