10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुपुदाना सब-स्टेशन में लगा दस एमवीए का नया ट्रांसफॉरमर

तसवीर : ट्रैक पर है पावर ट्रांसफॉरमर लगाते जल्द इस सब-स्टेशन के सभी फीडरों के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी सिकिदरी हाइडल से उत्पादन शुरू वरीय संवाददाता रांची : तुपुदाना सब-स्टेशन में रविवार को दस एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया है. सोमवार को एमआरटी के अधिकारियों की ओर से इसकी टेस्टिंग होगी और […]

तसवीर : ट्रैक पर है पावर ट्रांसफॉरमर लगाते जल्द इस सब-स्टेशन के सभी फीडरों के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी सिकिदरी हाइडल से उत्पादन शुरू वरीय संवाददाता रांची : तुपुदाना सब-स्टेशन में रविवार को दस एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया है. सोमवार को एमआरटी के अधिकारियों की ओर से इसकी टेस्टिंग होगी और कनेक्शन देने का काम किया जायेगा. इसके बाद मंगलवार को इसे नो लोड पर चार्ज किया जायेगा. इसके बाद बुधवार या गुरुवार तक लोड दिया जायेगा. जिसके बाद से सिंह मोड़ फीडर से बिजली की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. इससे औद्योगिक फीडर को भी बेहतर बिजली मिलने लगेगी. इस कार्य के कारण रविवार को दिन के 11 बजे से शाम 6.45 बजे तक सभी फीडरों से बिजली बंद रही. जिस कारण सिंह मोड़, लटमा रोड, बास्को नगर, नेपाली कॉलोनी, लटमा, हटिया, तुपुदाना, निफ्ट कॉलोनी व उसके आस पास के इलाके, हटिया संपूर्ण इलाका, औद्योगिक क्षेत्र, खूंटी रोड, दशमाइल, हजाम, सेक्रेड हर्ट स्कूल व उसके आस पास का इलाका सहित इस सब-स्टेशन से जुड़े अन्य संबंधित इलाकों, रेलवे कॉलोनी, यूनाइटेड स्टील, टीएनटी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. विभाग के अधिकारी ने कहा कि कार्य में विलंब होने के कारण एक घंटे लेट से बिजली बहाल की गयी. सिकिदिरी से उत्पादन शुरू सिकिदरी जल विद्युत परियोजना से रविवार को उत्पादन शुरू हो गया. यहां के लीकेज पानी से दोनों यूनिटों को मिलाकर 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. इससे राज्य में बिजली की स्थिति बेहतर हो गयी है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि यहां से चौबीस घंटे बिजली का उत्पादन किया जायेगा. वहीं पतरातू की दोनों यूनिट से 115 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. तेनुघाट के दो नंबर यूनिट से 160 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. राज्य में रविवार को 376 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. सेंट्रल सेक्टर से 376 मेगावाट व डीवीसी से 100 मेगावाट और आधुनिक पावर से 62 मेगावाट बिजली उपलब्ध करायी गयी. राज्य में सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. रांची के कई अन्य इलाकों में दिन में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर बिजली बंद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें