जम्मूतवी-एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लेट से आयी

स्वर्ण जयंती 11 घंटे विलंब से रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें रविवार को विलंब से आयी. जिस कारण यात्री परेशान रहे.जम्मूतवी-राउरकेला एक्सप्रेस साढे सात घंटे, सिकंदराबाद-दरभंगा दो घंटे, मौर्य एक्सप्रेस दो घंटे, अल्लपुंजा एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से आयी.वहीं आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 11 घंटे विलंब से चल रही थी.यह ट्रेन रविवार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

स्वर्ण जयंती 11 घंटे विलंब से रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें रविवार को विलंब से आयी. जिस कारण यात्री परेशान रहे.जम्मूतवी-राउरकेला एक्सप्रेस साढे सात घंटे, सिकंदराबाद-दरभंगा दो घंटे, मौर्य एक्सप्रेस दो घंटे, अल्लपुंजा एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से आयी.वहीं आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 11 घंटे विलंब से चल रही थी.यह ट्रेन रविवार के बदले सोमवार की सुबह रांची पहुंचेगी. वहीं कोटशिला-पुरूलिया रेलखंड के बीच बरबेंदा के पास रेलवे की ओर से निर्माण कार्य किये जाने के कारण आसनसोल मेमो रांची पैसेंजर, टाटा हटिया पेसेंजर को रद्द कर दिया गया था. वहीं हटिया खडगपुर पैंसंेजर को मुरी में रद कर दिया गया.यह ट्रेन यहीं से पुन: निर्धारित समय के अनुसार रांची के लिए खुली. रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से खुली. उधर डेहरी-ऑन-सोन व सोन नगर के बीच ओवर हॉलिंग कार्य के कारण 18311/ 18312 संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस रविवार को संबलपुर से रद्द रही.इस कारण यह ट्रेन सोमवार को वाराणसी से नहीं खुलेगी. वहीं रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से खुली.

Next Article

Exit mobile version