एचटीसी डिजायर 820 भारत में लांच

एचटीसी डिजायर 820एचटीसी ने भारत मंे डिजायर सीरीज में नया फोन डिजायर 820 पेश किया है. ये नवंबर के पहले सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसमें 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रागन प्रोसेसर है. इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर व एक गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर को प्रोसेसर शामिल है. यह डुएल सिम मोबाइल फोन है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

एचटीसी डिजायर 820एचटीसी ने भारत मंे डिजायर सीरीज में नया फोन डिजायर 820 पेश किया है. ये नवंबर के पहले सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसमें 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रागन प्रोसेसर है. इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर व एक गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर को प्रोसेसर शामिल है. यह डुएल सिम मोबाइल फोन है. मोबाइल में 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन है. 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.कीमत24990 रुपयेडिस्प्ले5.50 इंचप्रोसेसरएक गीगाहर्ट्जरैमदो जीबीमेमोरी16 जीबीऑपरेटिंग सिस्टम4.4 किटकैटकैमरा13 मेगापिक्सल (मुख्य) व आठ मेगापिक्सल (आगे)बैटरी2600 एमएएच

Next Article

Exit mobile version