सैमसंग मोबाइल खरीदा एलइडी जीती
फोटो हैरांची : सैमसंग मोबाइल खरीद कर ग्राहकों को हर दिन 10 एलइडी टीवी जीतने का मौका दिया जा रहा है. 23 अक्तूबर तक चलनेवाली इस योजना में रांची के ग्राहकों ने एलइडी टीवी जीती. रविवार को विजेताओं को एलइडी टीवी दी गयी. रोहित सिन्हा इनमें एक रहे. उन्होंने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से सैमसंग गैलेक्सी एस4 […]
फोटो हैरांची : सैमसंग मोबाइल खरीद कर ग्राहकों को हर दिन 10 एलइडी टीवी जीतने का मौका दिया जा रहा है. 23 अक्तूबर तक चलनेवाली इस योजना में रांची के ग्राहकों ने एलइडी टीवी जीती. रविवार को विजेताओं को एलइडी टीवी दी गयी. रोहित सिन्हा इनमें एक रहे. उन्होंने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से सैमसंग गैलेक्सी एस4 खरीदा था. इसी के बाद उन्होंने यह इनाम जीता. इनाम जीत कर वे काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि बेहतरीन मोबाइल खरीदकर इनाम जीतना काफी सुखद है. कंपनी की योजना के अनुसार डीलर मुन्ना भाई को भी एलइडी टीवी मिली. सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल की खरीदारी पर यह ऑफर है. सैमसंग मोबाइल की खरीदारी के बाद ड्रॉ के माध्यम से लोग एलइडी टीवी जीत रहे हैं. सैमसंग मोबाइल को फाइनांस करने की सुविधा भी शुरू की गयी है. लोगों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर फाइनांस किया जा रहा है. बकाया राशि का भुगतान किस्तों में किया जाना है. कार्यक्रम में जेड एम धर्मवीर साहू, एरिया बिजनेस मैनेजर सागर सरकार, अमित बहादूर, बालाजी सेलफोन के निदेशक राजू चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.