गरीबों के अधिकारों को दर्शाया
तसवीर अमित दास देंगे-यूनियन क्लब में विजया सम्मेलन, ‘सजानो बगान’ नाटक का मंचनवरीय संवाददाता रांचीयूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की ओर से रविवार को प्लाजा हॉल में मनोज मित्रा द्वारा लिखित ‘सजानो बगान’ नाटक का मंचन किया गया. नाटक का निर्देशक स्वप्न गंगोपाध्याय थे. इस नाटक के जरिये समाज को बताया गया कि आज से 60 […]
तसवीर अमित दास देंगे-यूनियन क्लब में विजया सम्मेलन, ‘सजानो बगान’ नाटक का मंचनवरीय संवाददाता रांचीयूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की ओर से रविवार को प्लाजा हॉल में मनोज मित्रा द्वारा लिखित ‘सजानो बगान’ नाटक का मंचन किया गया. नाटक का निर्देशक स्वप्न गंगोपाध्याय थे. इस नाटक के जरिये समाज को बताया गया कि आज से 60 साल पहले जो जमींदारी प्रथा थी, उस समय जमींदार द्वारा किसी गरीब की जमीन को कैसे ले लिया जाता था. आज का जमाना बदल गया है. आज न तो जमींदारी प्रथा है, न ही कोई व्यक्ति जबरदस्ती किसी गरीब की जमीन को हड़प सकता है. आज गरीब अपना अधिकार जानते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिव्येंदु मंडल, राम प्रसाद चौधरी, राजा सेनगुप्ता, विश्वनाथ नंदी, कौशिक नंदी, कौशिक भट्टाचार्य, अभिजीत भट्टाचार्य, भास्कर गुप्ता, गौतम भट्टाचार्य, शिप्रा भट्टाचार्य, हरिश व मतिरश की भूमिका सराहनीय रही.नाटक का सारांश:40 साल पहले लिखा गया यह नाटक पूरी तरह से गरीबों के अधिकारों पर आधारित है. यह कहानी एक गरीब किसान की है. जिसका नाम बांछाराम है. उसने अपनी जमीन के एक हिस्से में तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाये. उसका बगान इतना सुंदर दिख रहा था कि सबकी नजर उस पर थी. जमींदार ‘दू कोड़ी दत्त’ इस बागान को लेना चाहते थे, पर बांछाराम ने नहीं दिया. बांछाराम का कोई पुत्र नहीं था. जब जमींदार दू कोड़ी दत्त की मृत्यु हो गयी, तो उनके पुत्र ‘न कोड़ी दत्त’ ने उस बागान को लेने की इच्छा जतायी. उस वक्त बांछाराम की उम्र 95 थी. इसे देख जमींदार के बेटे ने महीना दो सौ रुपये देना चाहा, ताकि बांछाराम के मरने के बाद वह जमीन जमींदार के नाम हो जाये. बांछाराम की नाती व उसकी पत्नी ने उसकी इतनी सेवा की, कि बांछाराम फिर स्वस्थ होने लगा. लेकिन, जमींदार पैसा देते-देते खुद गरीब होता चला गया.कलाकारों के नाम: श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सुबीर लाहिड़ी, रथिन चटर्जी, देवव्रत सेनगुप्त, विश्वनाथ गंगोपाध्याय, मृगेंद्र विश्वास, सुस्मित बोस, शेतांक सेन, बाबुल गुह, सुकुमार मुखर्जी, रीता डे, अनीमा घोष.