आज से काला बिल्ला लगायेंगे अनुसचिवीय कर्मचारी
रांची. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ(समाहरणालय संवर्ग) की राज्य स्तरीय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को हुई. बैठक में उच्च स्तरीय कमेटी की अनुशंसा नहीं माने जाने को लेकर कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया. आंदोलन की रणनीति तय की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 अक्तूबर को सारे कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर […]
रांची. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ(समाहरणालय संवर्ग) की राज्य स्तरीय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को हुई. बैठक में उच्च स्तरीय कमेटी की अनुशंसा नहीं माने जाने को लेकर कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया. आंदोलन की रणनीति तय की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 अक्तूबर को सारे कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. काला बिल्ला तब तक लगाते रहेंगे, जब तक मांगें नहीं मानी जातीं. वहीं 21 अक्तूबर को शाम 5.30 बजे मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसके बाद 22 अक्तूबर को सारे समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी एक दिवसीय धरना देंगे. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो नवंबर के अंतिम सप्ताह में हड़ताल पर जायेंगे. इसकी सारी जवाबदेही सरकार पर होगी. मौके पर केपी यादव, अशोक कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह व सुबोध कुमार राजहंस, मो अनवर, शिवनंदन प्रसाद सिंह, शैलेंद्र कुमार सिन्हा व विकास कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे.