ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग

परीक्षा के सिलेबस को समझना जरूरी रांची : प्रभात खबर के ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग में 20 एसएसबी भोपाल के पूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद ने सेना में भरती व सीडीएस परीक्षा तथा सचदेवा कोचिंग संस्थान के निदेशक राजीव रंजन सिंह ने बैंकिंग व एसएससी की तैयारी से संबंधित पाठकों के सवालों के जवाब दिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

परीक्षा के सिलेबस को समझना जरूरी रांची : प्रभात खबर के ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग में 20 एसएसबी भोपाल के पूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद ने सेना में भरती व सीडीएस परीक्षा तथा सचदेवा कोचिंग संस्थान के निदेशक राजीव रंजन सिंह ने बैंकिंग व एसएससी की तैयारी से संबंधित पाठकों के सवालों के जवाब दिये. कर्नल आर ए प्रसाद ने बताया कि सेना में कैरियर बनाने के उत्सुक छात्र-छात्राओं को अपने पसंदीदा क्षेत्र के अनुसार परीक्षा की तैयारी करनी होगी. थलसेना में जाने के इच्छुक यह ध्यान रखें कि सेना में कई पदों के लिए आवेदन की सूचना के साथ आवश्यक योग्यता भी दी गयी होती है. अफसर पद पर चयन के लिए जाति के आधार पर किसी विशेष प्रकार की रियायत नहीं दी जाती है. एसएसबी साक्षात्कार में व्यक्ति की क्षमता बारीकी से जांच की जाती है. साक्षात्कार में आत्मविश्वास बनाये रखें. व्यावहारिक बुद्धि बढ़ायें और समसामयिक घटनाओं की अच्छी जानकारी रखें. जवान के पद के लिए योग्यता दसवीं पास है. प्रत्येक साल दो से तीन बार सेना में जवान के लिए भरती परीक्षा आयोजित की जाती है. राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बैंकिंग व एसएससी के सिलेबस को अच्छी तरह समझ कर प्रत्येक खंड पर मेहनत करें. बैंक पीओ के लिए 200 अंकों की परीक्षा होती है. इसमें गणित तथा रिजनिंग 50-50 अंक, इंगलिश व समसामयिक घटनाओं से 40-40 अंक व कंप्यूटर से 20 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं. एसएससी प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होती है जिसमें गणित,रिजनिंग, इंगलिश तथा सामान्य अध्ययन से 50-50 प्रश्न सहित कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. दो-दो सौ अंकों की मुख्य परीक्षा में गणित और इंगलिश से प्रश्न पूछे जाते हैं. साक्षात्कार 100 अंकों का होता है.

Next Article

Exit mobile version