ओके..कादल में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायेंगे : कमलेश
19 हुसपीएच 01- ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व मंत्री कमलेश सिंह.प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज (पलामू)एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव कादल कुर्मी का दौरा किया. इस दौरान गांव के दुर्गा मंडप के समीप आयोजित सभा में श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी गांव, समाज की उपेक्षा […]
19 हुसपीएच 01- ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व मंत्री कमलेश सिंह.प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज (पलामू)एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव कादल कुर्मी का दौरा किया. इस दौरान गांव के दुर्गा मंडप के समीप आयोजित सभा में श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी गांव, समाज की उपेक्षा नहीं की. कादल कुर्मी जैसे पिछड़े गांव में बिजली, सिंचाई, सड़क आदि की व्यवस्था कर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने व नागरिकों का जीवन स्तर उठाने का कार्य किया. जनता का आशीर्वाद मिला, तो कादल में स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की जायेगी. पंचायत के मुखिया अयोध्या यादव ने कहा कि कमलेश कुमार सिंह के कार्यकाल में ही कादल जैसे पिछड़े गांव का विकास हुआ. उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री श्री सिंह को चुनाव में जिताने का संकल्प लिया. इंटक के पलामू जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि मौका मिला, तो राकांपा गांव के एक-एक नव जवानों को रोजगार देने का कार्य करेगी. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ज्याउद्दीन खां व संचालन परशुराम सिंह ने किया. मौके पर मंदीप राम, सतीश तिवारी, रामदेव महतो, पप्पू सिंह, अशोक सिंह, जाफर इमाम, गणेश राम, अखिलेश सिंह, रतन लाल, अनिल चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.