हादसे में डॉ नरोत्तम की मौत
रेहला (पलामू). रेहला थाना क्षेत्र के प्रसिद्घ डॉ नरोत्तम चौबे (48 वर्ष) की मौत हादसे में हो गयी़ इनकी असामयिक मौत से रेहला व विश्रामपुर क्षेत्र में शोक की लहर है. डॉ नरोत्तम चौबे बी मोड़ स्थित आवास के बाहर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे़ उनके दरवाजे पर ही भाई परमा चौबे की रजनीगंधा बस […]
रेहला (पलामू). रेहला थाना क्षेत्र के प्रसिद्घ डॉ नरोत्तम चौबे (48 वर्ष) की मौत हादसे में हो गयी़ इनकी असामयिक मौत से रेहला व विश्रामपुर क्षेत्र में शोक की लहर है. डॉ नरोत्तम चौबे बी मोड़ स्थित आवास के बाहर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे़ उनके दरवाजे पर ही भाई परमा चौबे की रजनीगंधा बस खड़ी थी़ इसी बीच किसी ने बस को स्टार्ट कर दिया़ बस बैक गियर में खड़ी थी़ इसलिए बस पीछे की ओर तेज गति से बढ़ी़ जब तक कोई कुछ समझता, तब तक बस डॉ नरोत्तम के शरीर पर चढ़ चुकी थी़ घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये है़ शोक व्यक्त करनेवालों में युवा कांगे्रसी नेता अजय दुबे, भाजपा सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय दुबे, ब्रह्मदेव प्रसाद, राजन मेहता, अभिमन्यु सिंह, अनुज पांडेय, सतेंद्रनाथ चौबे, रविशंकर चौबे, देवनारायण सिंह, अजय बक्सराय आदि के नाम शामिल हैं.