विकास की बात करें : अजय
फोटो: कैप्सन- क्षेत्र भ्रमण के बाद पत्रकारो से बात करते भाजपा नेता अजय दुबे प्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू) .भाजपा सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय दुबे ने विश्रामपुर, उटारी रोड व पांडू प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया़ श्री दुबे ग्रामीणांे से मिले. उनकी समस्याएं सुनी. समाधान हेतु सार्थक पहल का भरोसा दिया़ अजय […]
फोटो: कैप्सन- क्षेत्र भ्रमण के बाद पत्रकारो से बात करते भाजपा नेता अजय दुबे प्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू) .भाजपा सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय दुबे ने विश्रामपुर, उटारी रोड व पांडू प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया़ श्री दुबे ग्रामीणांे से मिले. उनकी समस्याएं सुनी. समाधान हेतु सार्थक पहल का भरोसा दिया़ अजय दुबे ने कहा कि जात-धर्म, छुआछूत की बात बहुत हो चुकी़ इसके नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए़ अब बात सिर्फ विकास की होनी चाहिए़ विश्रामपुर विस क्षेत्र के लोगांे को भी विकास के लिए भाजपा को समर्थन देना चाहिए़ इससे पहले श्री दुबे ने रक्शाहा, कुल्ही, बिरजा, डेवडर, बिंदुआ, लुंबा, सतबहिनी, सलखनी, सेमरी, मलवरिया, पांडू, डाला, कुटमू, तिसीबार सहित कई गांवों का दौरा किया़ उनके साथ विनय चौबे, शिववंश मिश्रा, मुरलीधर शर्मा, विरेंद्र शर्मा, दिलीप किशोर विश्वकर्मा आदि शामिल थे.