छठ घाट की साज-सज्जा करेगी समिति
तसवीर अमित की रांची. चडरी सरना समिति लाइन टैंक रोड की बैठक रविवार को लाइन टैंक तालाब परिसर में हुई. इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. इस वर्ष भी धूमधाम से छठ पूजा व तालाब के चारों और विद्युत सज्जा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बबलू […]
तसवीर अमित की रांची. चडरी सरना समिति लाइन टैंक रोड की बैठक रविवार को लाइन टैंक तालाब परिसर में हुई. इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. इस वर्ष भी धूमधाम से छठ पूजा व तालाब के चारों और विद्युत सज्जा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बबलू मुंडा, हरीश कुमार, रवि मुंडा, दीनू मुंडा, उमेश मंडल, विनय साव, उपेंद्र साव, रिंकू एवं पींकू उपस्थित थे. यह है नयी कमेटी : मुख्य संरक्षक जितेंद्र सिंह, संरक्षक संदीप वर्मा, अध्यक्ष सबलू मुंडा, कोषाध्यक्ष विक्की मुुंडा, सचिव रोशन मुंडा को बनाया गया है.