सीबीआइ ने सारधा घोटाले के दो साजिशकर्ताओं की पहचान की

एजेंसियां, कोलकातासारधा घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की विशेष अपराध शाखा ने दो साजिशकर्ताओं की पहचान की है. वह उनके विरुद्ध सबूतें एकत्र कर रही है. जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा,’अब तक कई लोगों से पूछताछ के बाद हम दो साजिशकर्ताओं की पहचान कर पाये हैं, जो राजनीतिक रसूखवाले हैं. उनसे अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

एजेंसियां, कोलकातासारधा घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की विशेष अपराध शाखा ने दो साजिशकर्ताओं की पहचान की है. वह उनके विरुद्ध सबूतें एकत्र कर रही है. जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा,’अब तक कई लोगों से पूछताछ के बाद हम दो साजिशकर्ताओं की पहचान कर पाये हैं, जो राजनीतिक रसूखवाले हैं. उनसे अब तक एजेंसी ने पूछताछ नहीं की है.’ सीबीआइ उनके विरुद्ध एकत्र किये गये सबूत से तसल्ली हो जाने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई शुरू करेगी. सूत्रों ने कहा,’हम ठोस आधार पर आगे बढ़ना चाहते हैं. हमारी मंशा किसी तरह की सनसनी पैदा करना नहीं है.’ सीबीआइ ने इडी के विपरीत महज चार महीने से कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच शुरू की है. सूत्रों के मुताबिक व्यापक जांच को ध्यान मंे रख कर सीबीआइ जांच पूरी करने के लिए उचित समय लेगी. सीबीआइ सारधा टूर्स एडं ट्रैवल्स के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र तैयार कर रही है, जिसे संभवत: इस माह के आखिर तक दायर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version