रांची ने धनबाद को और जमेशदपुर ने देवघर को हराया

जेएससीए सीनियर अंतरजिला एचपी बोधनवाला क्रिकेट ट्रॉफीसंवाददाता, रांचीजेएससीए सीनियर अंतरजिला (एलिट ग्रुप) क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को धनबाद और रांची एवं जमशेदपुर और देवघर के बीच दो मैच खेले गये. जेएससीए स्टेडियम के मेन ग्राउंड पर खेले गये पहले मैच में रांची ने धनबाद को 10 रन से पराजित किया. वहीं, ओवल ग्राउंड पर जमशेदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

जेएससीए सीनियर अंतरजिला एचपी बोधनवाला क्रिकेट ट्रॉफीसंवाददाता, रांचीजेएससीए सीनियर अंतरजिला (एलिट ग्रुप) क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को धनबाद और रांची एवं जमशेदपुर और देवघर के बीच दो मैच खेले गये. जेएससीए स्टेडियम के मेन ग्राउंड पर खेले गये पहले मैच में रांची ने धनबाद को 10 रन से पराजित किया. वहीं, ओवल ग्राउंड पर जमशेदपुर व देवघर के बीच खेले गये दूसरे मैच में जमशेदपुर की टीम चार रन से विजयी रही. पहले मैच में धनबाद के एसएस राव और दूसरे मैच में जमशेदपुर के रोहित राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. पहले मैच में टॉस जीत कर धनबाद की टीम ने रांची टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. रांची की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन बनाये. टीम की ओर से अजातशत्रु ने नाबाद 62 रन, अनिर्बान चटर्जी ने 56, और सिद्धार्थ राज सिन्हा ने 31 रन बनाये. वहीं, धनबाद की टीम ने कमजोर बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 218 बनाया. दूसरे मैच में जमशेदपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 266 रन बनाये. इसमें रोहित राज ने नाबाद 73 रन, विशाल सिंह 62 और अजित द्विवेदी ने 35 रन बनाये. वहीं देवघर की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 262 रन बनाये. इसमें करन कुमार ने 94 और कुमार मृदुल ने 86 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version