कसौटी में डायमंड महा उत्सव

रांची. कसौटी की ओर से डायमंड महा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित शोरूम में ग्राहकों को खरीदारी पर इनाम जीतने का ऑफर दिया जा रहा है. रोजना ड्रॉ में ग्राहक इनाम जीत रहे हैं. अभी तक रीना सिंह को डायमंड रिंग, समीर चौधरी को डायमंड रिंग, अजय टोप्पो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

रांची. कसौटी की ओर से डायमंड महा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित शोरूम में ग्राहकों को खरीदारी पर इनाम जीतने का ऑफर दिया जा रहा है. रोजना ड्रॉ में ग्राहक इनाम जीत रहे हैं. अभी तक रीना सिंह को डायमंड रिंग, समीर चौधरी को डायमंड रिंग, अजय टोप्पो को 1000 वर्गफीट का प्लॉट, मायावती एक्का को डायमंड रिंग, राहुल पटेल को डायमंड रिंग, रौनीत सिंह 1000 वर्ग फीट का प्लॉट, सीमा सिन्हा को डायमंड रिंग, दीपिका लकड़ा को 1000 वर्गफीट का प्लॉट, सतदीपा लहरी को डायमंड रिंग व प्रथमेश को डायमंड रिंग जीतने का मौका मिला है.

Next Article

Exit mobile version