खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

रांची. डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत डीएवी पुंदाग में दो दिवसीय कबड्डी और शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि वंदना डाडेल (आइएएस सेकेटरी, संस्कृतिक खेल एवं युवा कल्याण झारखंड ) ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में काफी महत्व है. यह जीवन में संघर्ष करके जीतने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

रांची. डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत डीएवी पुंदाग में दो दिवसीय कबड्डी और शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि वंदना डाडेल (आइएएस सेकेटरी, संस्कृतिक खेल एवं युवा कल्याण झारखंड ) ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में काफी महत्व है. यह जीवन में संघर्ष करके जीतने की प्रेरणा देता है. अभिभावकों को भी अपने बच्चों को बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की नौ टीमें शामिल हुई. इस अवसर पर आरके अग्रवाल (डीजीएम जेएसइबी), डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य एमके सिन्हा, डीएवी बरियातू के बीके सिंह और एन मंडल आदि मौजूद थे. विद्यालय की प्राचार्य तनुजा पाणिग्रही ने सभी खिलाडि़यों को जीत की शुभकामनाएं दी. कबड्डी में डीएवी पब्लिक स्कूल पुदांग विजेता रहा. शतरंज के बालक वर्ग में डीएवी एनआइटी जमशेदपुर और बालिका वर्ग में डीएवी पुदांग विजेता रहा.

Next Article

Exit mobile version