आमसभा में छह माह के कार्यों की समीक्षा
फोटो 1 : आमसभा में उपस्थित महिलाएंफोटो 2 : आम सभा में उपस्थित अतिथि तोरपा महिला संघ की वार्षिक आमसभा तोरपा. तोरपा महिला संघ की वार्षिक आमसभा सोमवार को एनएचपीसी बगीचा में आयोजित की गयी. आमसभा में वित्तीय वर्ष 2013-14 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. सभा में वित्तीय वर्ष में 2014-15 के छह माह के […]
फोटो 1 : आमसभा में उपस्थित महिलाएंफोटो 2 : आम सभा में उपस्थित अतिथि तोरपा महिला संघ की वार्षिक आमसभा तोरपा. तोरपा महिला संघ की वार्षिक आमसभा सोमवार को एनएचपीसी बगीचा में आयोजित की गयी. आमसभा में वित्तीय वर्ष 2013-14 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. सभा में वित्तीय वर्ष में 2014-15 के छह माह के कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना को मंजूरी दी गयी. इसके पूर्व तोरपा के प्रमुख सामड़ोम टोपनो, उपप्रमुख अनिल भगत व महिला संघ क ी बोर्ड मेंबर ने संयुक्त रूप से आमसभा का उदघाटन किया गया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि महिलाएं एकजुट होकर समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभायें. बहालेन हेमरोम ने कहा कि गांव के विकास में महिला मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस दौरान बोर्ड के नये सदस्यों का चुनाव भी किया गया. अध्यक्षता एमलेन टोपनो ने की. संचालन संघ की सचिव आइलिन टोपनो ने किया. मौके पर गोदलिबा केरकेट्टा, प्रदान के मनिंद्र केशव व रमेश अभिषेक सहित अन्य उपस्थित थे.