संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष बने रामनदंन उरांव
मैकलुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज कोयला साइडिंग से प्रभावित ग्रामीणों की बैठक लपरा पंचायत के चटी नदी ग्राम में हुई. इसमें युवा ग्रामीण प्रभावित संघर्ष मोरचा नामक एक कमेटी बनायी गयी. संरक्षक रंथु उरांव बनाये गये. अध्यक्ष रामनंदन उरांव, सचिव सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रजनीश भगत होंगे. बैठक में विकास नगर, लपरा, बड़ाटोला, मलार टोला सहित कई गांव के […]
मैकलुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज कोयला साइडिंग से प्रभावित ग्रामीणों की बैठक लपरा पंचायत के चटी नदी ग्राम में हुई. इसमें युवा ग्रामीण प्रभावित संघर्ष मोरचा नामक एक कमेटी बनायी गयी. संरक्षक रंथु उरांव बनाये गये. अध्यक्ष रामनंदन उरांव, सचिव सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रजनीश भगत होंगे. बैठक में विकास नगर, लपरा, बड़ाटोला, मलार टोला सहित कई गांव के लोग मौजूद थे. अध्यक्षता हरि पाहन ने की.