सैमसंग मोबाइल का शो रूम खुला
फोटो 20 बरही 3- – मोबाइल शो रूम का उदघाटन.बरही. बरही में सैमसंग मोबाइल का शो रूम रॉयलेट इंटरप्राइजेज का उदघाटन अर्जुन प्रसाद केसरी व उर्मिला देवी ने किया. शो रूम धनबाद रोड स्थित सुपर मार्केट में बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग स्थापित किया गया. शो रूम में सैमसंग कंपनी के विभिन्न मॉडल के मोबाइल […]
फोटो 20 बरही 3- – मोबाइल शो रूम का उदघाटन.बरही. बरही में सैमसंग मोबाइल का शो रूम रॉयलेट इंटरप्राइजेज का उदघाटन अर्जुन प्रसाद केसरी व उर्मिला देवी ने किया. शो रूम धनबाद रोड स्थित सुपर मार्केट में बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग स्थापित किया गया. शो रूम में सैमसंग कंपनी के विभिन्न मॉडल के मोबाइल व स्मार्ट फोन उपलब्ध है. मौके पर बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी, केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम देव केसरी, भगवान केसरी, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सुधाकर पांडेय, सुबोध कुमार, रंजीत कुमार, बलराम केसरी, उमेश कुमार, मनोज केसरी, शो रूम के संचालक पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.