22 से झाविमो की स्वाभिमान यात्रा : योगेंद्र प्रताप सिंह
फोटो – 20 बरही 2- पत्रकारों को जानकारी देते योगेंद्र प्रताप सिंह.बरही. झाविमो नेता व बरही विधानसभा क्षेत्र के प्र्रभारी योगंेद्र प्रताप सिंह ने बरही एनएच डाकबंगला में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया. उन्होंने कहा कि झाविमो बरही विधानसभा में 22 सितंबर से स्वाभिमान यात्रा का आयोजन करेगा. बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह हरी झंडी […]
फोटो – 20 बरही 2- पत्रकारों को जानकारी देते योगेंद्र प्रताप सिंह.बरही. झाविमो नेता व बरही विधानसभा क्षेत्र के प्र्रभारी योगंेद्र प्रताप सिंह ने बरही एनएच डाकबंगला में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया. उन्होंने कहा कि झाविमो बरही विधानसभा में 22 सितंबर से स्वाभिमान यात्रा का आयोजन करेगा. बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह हरी झंडी दिखा कर स्वाभिमान यात्रा को रवाना करेंगे. झाविमो नेता योगेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का दल बरही विधानसभा की सभी 331 बूथ क्षेत्र का भ्रमण करेगा तथा झाविमो के राजनीतिक संदेश मतदाताओं तक पहुंचायेगा. इस यात्रा कार्यक्रम में झाविमो नेता जानकी यादव, शिवलाल महतो, मुन्ना मल्लिक, खालिद खलील, चंद्रनाथ भाई पटेल, साजिद हुसैन लल्लू, जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा में पिछले 20 वर्षों से नकारात्मक राजनीति हो रही है. इन बाहरी नेताओं को बरही की धरती से खदेड़ने की जरूरत है. जब तक धरती पुत्र विधायक नहीं बनेगा तब तक आम जनता का विकास संभव नहीं है. मौके पर बरही प्रखंड प्रभारी राजकिशोर गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष संजय रक्षक, हरिहर प्रसाद, अनुज जायसवाल, महेंद्र भगत, मो मुराद, मो इमरान सहित कई नेता मौजूद थे.