धनतेरस को लेकर सजा बाजार
नगरऊंटारी (गढ़वा). धनतेरस को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में बरतन व्यवसायियों ने दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया है. बरतन व्यवसायी रामजी कांस्यकार, पंकज कुमार, संजय कुमार द्वारा बस स्टैंड के निकट एनएच 75 के किनारे दुकानें सजायी जा रही हैं. बरतन व्यवसायियों ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस के अवसर पर अच्छी बिक्री होने की […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). धनतेरस को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में बरतन व्यवसायियों ने दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया है. बरतन व्यवसायी रामजी कांस्यकार, पंकज कुमार, संजय कुमार द्वारा बस स्टैंड के निकट एनएच 75 के किनारे दुकानें सजायी जा रही हैं. बरतन व्यवसायियों ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस के अवसर पर अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. इसी उम्मीद के साथ वे दुकानों को सजाने में लगे हैं. साहिल इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा के प्रोप्राइटर भरत प्रसाद निराला ने बताया कि ह्वर्लपूल फ्रीज व वाशिंग मशीन की खरीद पर ग्राहकों को निश्चित उपहार दिया जायेगा. सैमसंग फ्रीज पर सैमसंग एलइडी पर वीडियोकॉन डीटूएच मुफ्त तथा ओनिडा एलइडी पर वीडियोकॉन डीटूएच दो महीने का सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जायेगा.