17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निदेशालय व विभाग में पदस्थापित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रद्द

आठ पशु चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त करने का आदेशवरीय संवाददाता, रांचीपशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक ने मुख्यालय में पदस्थापित पशु चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया है. 18 अक्तूबर को विभागीय अपर मुख्य सचिव को पीत पत्र लिख कर ऐसा निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर उसी दिन 18 अक्तूबर को ही आठ पशु चिकित्सकों […]

आठ पशु चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त करने का आदेशवरीय संवाददाता, रांचीपशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक ने मुख्यालय में पदस्थापित पशु चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया है. 18 अक्तूबर को विभागीय अपर मुख्य सचिव को पीत पत्र लिख कर ऐसा निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर उसी दिन 18 अक्तूबर को ही आठ पशु चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है. इसमें कई ऐसे पदाधिकारी भी हैं, जिनकी पोस्टिंग दो माह पहले की गयी है. क्या कहा पत्र मेंमंत्री ने सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि पशुपालन निदेशालय / विभाग में कई पशु चिकित्सा पदाधिकारी लंबी अवधि से प्रतिनियुक्त हैं. इन्हें महत्वपूर्ण दायित्व दिये गये हैं. किसी खास व्यक्ति की लंबी अवधि तक किसी स्थान पर प्रतिनियुक्ति अच्छी परंपरा नहीं है. यदि प्रतिनियुक्ति आवश्यक हो, तो अन्य सुयोग्य पदाधिकारी को समय-समय पर शामिल किया जाना चाहिए. इससे दक्ष कर्मियों को नयी शृंखला खड़ी होगी. इस कारण निदेशालय अथवा विभाग में प्रतिनियुक्त सभी पशु चिकित्सा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है. किनको मिला है प्रतिनियुक्ति का आदेश नामकहां प्रतिनियुक्त करना हैडॉ भूषण प्रसादआरडी ऑफिस, रांची डॉ शैलेंद्र कुमार तिवारी जेएसआइए, होटवार, रांची डॉ शंकर प्रसादसदस्य, वेटनरी काउंसिल, रांची डॉ विनय कुमार रायपेट क्लिनिक, रांचीडॉ सुनील टोप्पो जेएसआइए, रांची डॉ अनिल कुमारआरडी ऑफिस, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें