्नरैली में आये वाहनों के कारण रेंगते रहे वाहन

फोटो अमित दास कीसंवाददाता,रांची राजधानी में महिला सशक्त ीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में आये वाहनों के कारण सोमवार की शाम को राजधानी की विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहा. शाम छह बजे के करीब अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक वाहन ठहर गये थे. अरगोड़ा से कटहल मोड़ जानेवाले रास्ते में वाहन सरक रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:02 PM

फोटो अमित दास कीसंवाददाता,रांची राजधानी में महिला सशक्त ीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में आये वाहनों के कारण सोमवार की शाम को राजधानी की विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहा. शाम छह बजे के करीब अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक वाहन ठहर गये थे. अरगोड़ा से कटहल मोड़ जानेवाले रास्ते में वाहन सरक रहे थे. गुमला,सिमडेगा, लोहरदगा जाने वाले कई छोटे बड़े वाहन कतार बनाये खड़े रहे. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने काफी मशक्कत कर जाम क्लियर कराया. ऐसी ही स्थिति खेल गांव से कोकर और कांटाटोली रोड की थी. इस सड़क पर शाम पांच बजे से जाम की स्थिति थी. ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि होटवार में महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में महिलाओं को लाने- लेजाने के लिए बसों व अन्य छोटे वाहनों का उपयोग किया गया था. इससे राजधानी में वाहनों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गयी थी. सोमवार शाम पांच बजे के करीब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी वाहन एक साथ निकलने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई.

Next Article

Exit mobile version