7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएस के 12 पद पर एएसपी रैंक के अफसर

आठ आइपीएस पदस्थापन की प्रतीक्षा में, नहीं है कोई काम वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में आइपीएस के 12 पदों पर एएसपी रैंक के अफसर पदस्थापित हैं. सभी का पदस्थापन प्रभारी के रूप में किया गया है. एसपी रैंक के आठ आइपीएस पदस्थापन की प्रतीक्षा में हैं. उनके पास कोई काम नहीं है. जैप-दो, तीन, चार, पांच, […]

आठ आइपीएस पदस्थापन की प्रतीक्षा में, नहीं है कोई काम वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में आइपीएस के 12 पदों पर एएसपी रैंक के अफसर पदस्थापित हैं. सभी का पदस्थापन प्रभारी के रूप में किया गया है. एसपी रैंक के आठ आइपीएस पदस्थापन की प्रतीक्षा में हैं. उनके पास कोई काम नहीं है. जैप-दो, तीन, चार, पांच, छह व नौ पद पर एएसपी रैंक के अफसर को प्रभारी कमांडेंट बनाया गया है. जैप चार के कमांडेंट नवीन कुमार सिन्हा जैप-तीन के कमांडेंट के प्रभार में भी हैं. जैप के कमांडेंट्स को ही आइआरबी के सभी बटालियन (एक से पांच तक) का अलग-अलग प्रभार भी दे दिया गया है. कैडर पोस्ट पर भी एएसपीपुलिस मुख्यालय में एआइजी सह स्पेशल असिस्टेंट टू डीजीपी का पद कैडर पोस्ट है. इस पद पर आइपीएस की ही पोस्टिंग की जाती है. लेकिन 18 अक्तूबर को जारी तबादला आदेश के तहत इस पद पर शम्स तबरेज को पदस्थापित किया गया है. शम्स तबरेज एएसपी रैंक के अफसर हैं.पदस्थापन की प्रतीक्षा में रिटायर होंगे मधुसूदन होमगार्ड के प्रभारी एसपी मधुसूदन बारी का तबादला कर दिया गया है. इस पद का प्रभार जैप-एक के कमांडेंट कुलद्वीप द्विवेदी को दिया गया है. मधुसूदन बारी को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. वह 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. रांची ग्रामीण और ट्रैफिक एसपी का पद रिक्तरांची के ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा का तबादला चतरा एसपी के पद पर किया गया है. ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह का तबादला सिमडेगा एसपी के पद पर किया गया है. लेकिन इन दोनों की जगह पर किसी भी आइपीएस का पदस्थापन नहीं किया गया है.आइपीएस के इन पदों पर एएसपी की पोस्टिंगबटालियननामजैप-दोचंदन कुमार सिन्हाजैप-तीननवीन कुमार सिन्हाजैप-चारनवीन कुमार सिन्हाजैप-पांचब्रज मोहन पासवानजैप-छहअश्वनी कुमार सिन्हाजैप-नौहरिनारायण महलीडीआइजी के सात पद रिक्त, तीन को पोस्टिंग नहींराज्य पुलिस में डीआइजी रैंक के सात पद रिक्त पड़े हैं और डीआइजी के रैंक में प्रोन्नति पाने वाले तीन अफसरों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. डीआइजी के जो पद रिक्त हैं, उसमें डीआइजी स्पेशल ब्रांच, डीआइजी कार्मिक, डीआइजी निगरानी, डीआइजी सीआइडी, डीआइजी वायरलेस, डीआइजी एससीआरबी और डीआइजी रेल शामिल है. स्पेशल ब्रांच में डीआइजी के साथ-साथ आइजी का पद भी खाली है. यहां एसपी रैंक में चार अफसरों का पदस्थापन किया गया है, जो सीधे एडीजी को रिपोर्ट करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें