परीक्षक की चूक के कारण नहीं बन सका टॉपर

रांची : इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा 2014 में परीक्षक की चूक के कारण कार्तिक उरांव कॉलेज रातू के छात्र शशि कुमार टॉपर नहीं बन सका. उत्तर पुस्तिकाओं के निरीक्षण के बाद शशि ने बताया कि भूगोल विषय में प्रश्न संख्या पांच का सही उत्तर लिखने के बाद भी उसे नंबर नहीं मिला. उसे कुल 398 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:02 PM

रांची : इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा 2014 में परीक्षक की चूक के कारण कार्तिक उरांव कॉलेज रातू के छात्र शशि कुमार टॉपर नहीं बन सका. उत्तर पुस्तिकाओं के निरीक्षण के बाद शशि ने बताया कि भूगोल विषय में प्रश्न संख्या पांच का सही उत्तर लिखने के बाद भी उसे नंबर नहीं मिला. उसे कुल 398 अंक प्राप्त हुआ. वह द्वितीय टॉपर हुआ, जबकि 399 अंक ला कर लवली सिंकू टॉपर हो गयी. सुधार होने पर वह भी संयुक्त टॉपर बन सकता है.

Next Article

Exit mobile version