वेतन निकासी पर लगी रोक एक माह के लिए हटी
रांची . वित्त विभाग ने निकासी व व्ययन पदाधिकारियों (डीडीओ) द्वारा वेतन निकासी करने पर लगायी गयी रोक को एक माह (अक्तूबर तक) के लिए स्थगित कर दिया है. इस संबंध में विभाग के उप सचिव अविनाश कुमार सिंह के हस्ताक्षर से पत्रांक 3640/20.10.2014 के माध्यम से स्थगन आदेश जारी किया है. वेतन निकासी में […]
रांची . वित्त विभाग ने निकासी व व्ययन पदाधिकारियों (डीडीओ) द्वारा वेतन निकासी करने पर लगायी गयी रोक को एक माह (अक्तूबर तक) के लिए स्थगित कर दिया है. इस संबंध में विभाग के उप सचिव अविनाश कुमार सिंह के हस्ताक्षर से पत्रांक 3640/20.10.2014 के माध्यम से स्थगन आदेश जारी किया है. वेतन निकासी में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए लगायी गयी रोक को स्थगित किया गया है. इसके बाद समय सीमा में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जायेगी.