अब झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार : अनुराग ठाकुर

सात से 15 नवंबर के बीच पांचों प्रमंडल में होगा युवा सम्मेलनएक नवंबर से महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी सफाईदो नवंबर से वार्ड स्तर पर होगा नमो चौपाल का आयोजनवरीय संवाददाता, रांचीभाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में मोदी लहर असर दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:02 PM

सात से 15 नवंबर के बीच पांचों प्रमंडल में होगा युवा सम्मेलनएक नवंबर से महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी सफाईदो नवंबर से वार्ड स्तर पर होगा नमो चौपाल का आयोजनवरीय संवाददाता, रांचीभाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में मोदी लहर असर दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लाभ भाजपा को मिला है. दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है. अब झारखंड और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की बारी है. झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बना कर युवाओं के सपनों को साकार किया जायेगा. श्री ठाकुर सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो तैयारी में जुट गयी है. पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी 56 विधानसभा में अन्य दलों से आगे रही है. ऐसे में पार्टी इन सीटों पर जीत सकती है. उन्होंने कहा कि सात से 15 नवंबर के बीच राज्य के पांचों प्रमंडल में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें मतदाता और युवा हिस्सा लेंगे. इससे पहले 26 अक्तूबर से प्रमंडल स्तर पर युवा कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. एक नवंबर से झारखंड में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ करने का कार्यक्रम चलेगा. दो नवंबर से वार्ड स्तर पर नमो चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें पार्टी के सांसद, विधायक, प्रदेश के प्रमुख नेता शामिल हो कर राज्य में बदलाव लाने की तैयारी करेंगे. जनता चाह रही पूर्ण बहुमत की सरकारअनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है. यही वजह है कि जनता ने क्षेत्रीय दलों को नकार दिया है. आम आदमी पूर्ण बहुमत की सरकार चाहता है. यही वजह है कि जनता ने भाजपा पर भरोसा कर कई राज्यों में पार्टी को वोट दिया. केंद्र की नीतियों का लाभ जनता को मिले, इसके लिए झारखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत की जरूरी है. पार्टी वैसे युवाओं को टिकट देगी, जिनकी जीतने की संभावना प्रबल है. महाराष्ट्र और हरियाणा में भी पार्टी ने भाजयुमो के कई पदाधिकारियों को टिकट दिया और वे चुनाव भी जीते. भाजपा जानती है गंठबंधन धर्म निभानाएक सवाल के जवाब में श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा गंठबंधन धर्म निभाना जानती है. लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के नेतृत्व में कई दलों ने चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र और हरियाणा में भी पार्टी को कई छोटे दलों का साथ मिला. दलों की ओर से सीटों का सही मांग के आधार पर गंठबंधन हुआ. गंठबंधन को लेकर पार्टी ने अंतिम समय तक शिवसेना के साथ प्रयास किया था.बिरसा मुंडा की प्रतिमा को साफ कियाअनुराग ठाकुर रांची पहुंचने के बाद सबसे पहले बिरसा चौक गये. वहां पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर प्रतिमा को साफ भी किया. इससे पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्री ठाकुर का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version