चुनाव से पहले जुटेंगे दूसरे राज्यों के 2000 भाजपा कार्यकर्ता
वरीय संवाददाता, रांची आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत पाने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. चुनाव में दूसरे राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जायेगी. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के लगभग 2000 हजार कार्यकर्ता झारखंड […]
वरीय संवाददाता, रांची आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत पाने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. चुनाव में दूसरे राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जायेगी. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के लगभग 2000 हजार कार्यकर्ता झारखंड में कैंप करेंगे. बिहार के कार्यकर्ताओं को पलामू प्रमंडल का जिम्मा सौंपने की तैयारी की जा रही है. यह इलाका बिहार से सटा हुआ है. ऐसे में बिहार से आये कार्यकर्ताओं को काम करने में सहूलियत होगी. भाजपा की ओर से महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में भी दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं की मदद ली गयी थी. चुनाव परिणाम आने के बाद इसी तर्ज पर झारखंड में भी तैयारी शुरू की गयी है.