अनिमेष रत्न अपने समर्थकों के साथ आजसू में शामिल हुए
नगरऊंटारी(गढ़वा). राष्ट्रीय प्रगति सेवा संघ का सोमवार को आजसू में विलय कर दिया गया. इसके केंद्रीय अध्यक्ष अनिमेष कुमार रत्न अपने समर्थकांे के साथ जलक्रांति भवन नगरऊंटारी में आयोजित मिलन समारोह में कंेद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत के समक्ष पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर देवशरण भगत ने कहा कि पलामू प्रमंडल बौद्धिक व शारीरिक […]
नगरऊंटारी(गढ़वा). राष्ट्रीय प्रगति सेवा संघ का सोमवार को आजसू में विलय कर दिया गया. इसके केंद्रीय अध्यक्ष अनिमेष कुमार रत्न अपने समर्थकांे के साथ जलक्रांति भवन नगरऊंटारी में आयोजित मिलन समारोह में कंेद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत के समक्ष पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर देवशरण भगत ने कहा कि पलामू प्रमंडल बौद्धिक व शारीरिक रूप से मजबूत रहा है. लेकिन यह इलाका गरीबी व पलायन के लिये भी जाना जाता है. मिलन समारोह की अध्यक्षता आशुतोष रंजन वैद्य तथा धन्यवाद ज्ञपान जयराम पासवान ने किया. इस अवसर पर गुलाब यादव, सत्यनारायण यादव, घनश्याम पाठक, विनय कुमार, अमर शाही, विनय मेहता, जवाहर प्रजापति आदि उपस्थित थे.