विस्थापित ग्रामीण विकास संघर्ष समिति गठित
बालूमाथ. प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत आरा ग्राम में शनिवार को विस्थापित ग्रामीण विकास संघर्ष समिति का गठन किया गया. अध्यक्ष खेमलाल गंझू, सचिव मंगल गंझू, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार राणा, मीडिया प्रभारी भोला राणा को बनाया गया. उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आरा ग्राम में खुलनेवाले मगध कोलियरी को स्वेच्छा से सीसीएल […]
बालूमाथ. प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत आरा ग्राम में शनिवार को विस्थापित ग्रामीण विकास संघर्ष समिति का गठन किया गया. अध्यक्ष खेमलाल गंझू, सचिव मंगल गंझू, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार राणा, मीडिया प्रभारी भोला राणा को बनाया गया. उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आरा ग्राम में खुलनेवाले मगध कोलियरी को स्वेच्छा से सीसीएल के नियमानुसार जमीन दी जायेगी. कोलियरी को हर हाल में खुलवाने को लेकर रणनीति तय की गयी. मौके पर मुखिया रवींद्र उरांव, परमेश्वर उरांव, टेकलाल राम, बैद्यनाथ उरांव, गणेश उरांव, शाजो देवी, कालो देवी, प्रमीला देवी, रूना देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक से पूर्व डुगडुगी बजा कर ग्रामीणों को इकट्ठा कर ढोल-नगाड़े के साथ गांव का भ्रमण किया गया.