कुडनकुलम परमाणु बिजली घर की पहली यूनिट बंद
चेन्नई. कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र (केएनपीपी) की पहली यूनिट को एक ‘मामूली’ दिक्कत के बाद छह से आठ सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया. यह दिक्कत एक टर्बाइन जेनरेटर मंे आयी ह. केएनपीपी के एक अधिकारी ने कहा कि यह दिक्कत छोटी सी है और यह यूनिट छह से आठ सप्ताह मंे फिर परिचालन […]
चेन्नई. कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र (केएनपीपी) की पहली यूनिट को एक ‘मामूली’ दिक्कत के बाद छह से आठ सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया. यह दिक्कत एक टर्बाइन जेनरेटर मंे आयी ह. केएनपीपी के एक अधिकारी ने कहा कि यह दिक्कत छोटी सी है और यह यूनिट छह से आठ सप्ताह मंे फिर परिचालन मंे आ जायेगी. केएनपीपी भारत-रूस का संयुक्त उद्यम है. केएनपीपी के साइट निदेशक आरएस संुदर ने बयान मंे कहा, यूनिट एक का टर्बाइन जेनरेटर अभी तक 4,701 घंटे काम कर चुका है और इसने 282.5 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया है. अक्तूबर, 2013 से यह बिजली दक्षिणी ग्रिड को आपूर्ति की जा रही है. उन्हांेेेने कहा कि इस यूनिट को निरीक्षण के लिए बंद किया गया है.