सेवा की मिसाल पेश करे नर्सें

दीपावली का मिला तोहफा 355 नर्सों को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया स्थायी नियुक्ति पत्र- 12 नर्सो को उम्र ज्यादा होने के कारण नहीं मिला नियुक्ति पत्रसंवाददाता, रांचीनर्सें सेवा भाव की मिसाल पेश करे. उनमें नर्सिंग की भावना दिखनी चाहिए. मरीज कितना भी गुस्सा में क्यों न हो आप अपनी सेवा से उसके चेहरे पर मुस्कान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:02 PM

दीपावली का मिला तोहफा 355 नर्सों को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया स्थायी नियुक्ति पत्र- 12 नर्सो को उम्र ज्यादा होने के कारण नहीं मिला नियुक्ति पत्रसंवाददाता, रांचीनर्सें सेवा भाव की मिसाल पेश करे. उनमें नर्सिंग की भावना दिखनी चाहिए. मरीज कितना भी गुस्सा में क्यों न हो आप अपनी सेवा से उसके चेहरे पर मुस्कान लाये. उक्त बातें सोमवार को रिम्स के ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अनुबंध नर्सों को स्थायी नियुक्ति पत्र देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि धनतेरस व दीपावली की पूर्व संध्या पर आपको तौहफा दिया गया है. संयुक्त सचिव डॉ बीके मिश्रा ने कहा कि आपका दायित्व बढ गया है. आपको कठिन तपस्या के बाद यह फल मिला है, इसलिए इसकी उपयोगिता को समझे. उम्र सीमा ज्यादा होने पर 12 नर्सों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. सूत्रों की माने तो ये फिलहाल अनुबंध पर रहेंगी. इनके लिए सरकार प्रयास करेगी कि सेवा स्थायी हो जाये. मौके पर रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी, उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा, डॉ रघुनाथ एवं डॉ चंद्रकांत सहित वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे. 11 साल बाद स्थायी हुई नर्सेंरिम्स में अनुबंध पर रखी गयी नर्स 11 साल बाद स्थायी हुई है. जानकारी के अनुसार अनुबंध पर नर्सों को रखने के लिए एक फरवरी 2002 में विज्ञापन निकला गया था. नर्सों की नियुक्ति सितंबर 2003 में की गयी थी. नियुक्ति के समय नर्सों का वेतन 7200 रुपये था. इसके बाद 9 हजार एवं 17, 746 रुपये हुआ. नर्सों को वर्तमान में वेतन के रूप में 24,746 मिलता है. स्थायी होने बाद नर्सों का वेतन दोगुना हो जाने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version