काली पूजा समिति का गठन
रांची. अग्रदूत क्लब थड़पखना काली पूजा समिति की बैठक में इस वर्ष प्लाजा सिनेमा परिसर में काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें संरक्षक राजा सेन गुप्ता, शैवाल मलिक, संटू कर्मकार, तरुण कुंडू, तपन कुंडू, सपन राय, वरुण कुंडू, अध्यक्ष सुरोजीत चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष […]
रांची. अग्रदूत क्लब थड़पखना काली पूजा समिति की बैठक में इस वर्ष प्लाजा सिनेमा परिसर में काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें संरक्षक राजा सेन गुप्ता, शैवाल मलिक, संटू कर्मकार, तरुण कुंडू, तपन कुंडू, सपन राय, वरुण कुंडू, अध्यक्ष सुरोजीत चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष सुचरीत चौधरी, उपाध्यक्ष अभिजीत भट्टाचार्य, सचिव जगदीश जायसवाल, सह सचिव गोपाल कर्मकार व रवि शंकर मुखर्जी, कोषाध्यक्ष जीत कर्मकार आदि शामिल हैं. बैठक सोमवार को संरक्षक राजा सेन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई.