पाकिस्तानी हिंदुओं ने की दिवाली पर छुट्टी और पैकेज की मांग

एजेंसियां, इसलामाबाद पाकिस्तान के हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश और विशेष सहायता पैकेज दिये जाने की मांग की है. पाकिस्तान हिंदू कौंसिल के मुख्य संरक्षक एवं सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद डॉ रमेश कुमार वंकवानी ने कहा कि छुट्टी अवकाश की घोषणा किये जाने से समुदाय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:02 PM

एजेंसियां, इसलामाबाद पाकिस्तान के हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश और विशेष सहायता पैकेज दिये जाने की मांग की है. पाकिस्तान हिंदू कौंसिल के मुख्य संरक्षक एवं सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद डॉ रमेश कुमार वंकवानी ने कहा कि छुट्टी अवकाश की घोषणा किये जाने से समुदाय में व्याप्त, वंचित होने के अहसास को कम करने में मदद मिलेगी. देश भक्त पाकिस्तानी हैंद एक्सप्रेस ट्रिब्यून से वंकवानी ने कहा कि हम देश भक्त पाकिस्तानी हैं. अपने वार्षिक पर्व पर सार्वजनिक अवकाश हमारा संवैधानिक अधिकार है. वह नेशनल असेंबली में इसका मुद्दा उठायेंगे. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के मुद्दों के समाधान में किसी भी राजनीतिक पार्टी की दिलचस्पी नहीं है. मलयेशिया, नेपाल, श्रीलंका, म्यामांर, मॉरीशस, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, सूरीनाम, सिंगापुर, फिजी, भारत और बांग्लादेश सहित 100 से अधिक देशों में दीपावली पर आधिकारिक अवकाश होता है, लेकिन पाकिस्तान में इस दिन कार्यालय न जानेवाले हिंदुओं को अनुपस्थित घोषित कर दिया जाता है. दीप पर्व 23 अक्तूबर को मनाया जायेगा. पीपीपी ने हिंदू सांसदों के लिए 10-10 लाख रुपये का दिया था पैकेज पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की पूर्व सरकार ने हर हिंदू सांसद के लिए 10-10 लाख रुपये का एक पैकेज शुरू किया था, ताकि वे दिवाली पर अपने समुदाय के लोगों के बीच इसे वितरित कर सकें. शरीफ सरकार जारी करे पैकेजवंकवानी ने कहा कि शरीफ के नेतृत्ववाली पीएमएल-एन सरकार को भी यह परंपरा बरकरार रखनी चाहिए. सरकार सभी सार्वजनिक और निजी संगठनों को निर्देश दे कि वे दिवाली पर हिंदुओं को पैकेज दें. वेतन का अग्रिम भुगतान करें. हिंदुओं को दिवाली की छुट्टी जरूरी पाक के अनुसूचित जाति अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष और हरे राम फाउंडेशन के निदेशक रमेश जयपाल ने कहा कि पाकिस्तान में रहनेवाले हिंदुओं को यह अहसास कराने के लिए दिवाली पर सार्वजनिक अवकाश जरूरी है कि ताकि पाकिस्तानी हिंदुओं को यह समझ में आ सके कि वह भी पाकिस्तान समाज का हिस्सा हैं. पाकिस्तान में हिंदू सर्वाधिक वंचित समूहों में से हैं. इसलिए सरकार को इस बारे में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.युसूफ रजा गिलानी दिवाली पर देते थे बधाईजयपाल ने बताया कि सरकार को दीपावली पर हिंदुओं के लिए आर्थिक पैकेज देना चाहिए. जैसा कि सरकार रमजान के दौरान करती है. यूसुफ रजा गिलानी दिवाली पर हिंदुओं को बधाई देनेवाले पहले प्रधानमंत्री थे. हम वर्तमान सरकार से भी इसकी उम्मीद करते हैं. कोट:” दिवाली प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है. पाकिस्तान में चरमपंथ के खतरे से बचने के लिए इस संदेश को प्रसारित करने की आवश्यकता है. सरकार को इस अवसर का इस्तेमाल इस संदेश के प्रसार के लिए करना चाहिए. सरकार को इस पर्व में भागीदारी के लिए मुसलमानों और ईसाइयों सहित सभी समुदायों को प्रोत्साहित करना चाहिए.गुरु सुखदेव,हिंदू धार्मिक नेता पाकिस्तान

Next Article

Exit mobile version