मैं निर्णय लेनेवाला रक्षा मंत्री : जेटली
नयी दिल्ली. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने विपक्षी पार्टियों द्वारा खुद को ‘पार्ट टाइम’ रक्षा मंत्री बताये जाने पर कहा कि वह निर्णय लेनेवाले रक्षा मंत्री हैं. वित्त मंत्री का भी पदभार संभाल रहे जेटली ने कहा कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि लोग उन्हें पार्ट टाइम रक्षा मंत्री कहते हैं. उन्होंने ईटी […]
नयी दिल्ली. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने विपक्षी पार्टियों द्वारा खुद को ‘पार्ट टाइम’ रक्षा मंत्री बताये जाने पर कहा कि वह निर्णय लेनेवाले रक्षा मंत्री हैं. वित्त मंत्री का भी पदभार संभाल रहे जेटली ने कहा कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि लोग उन्हें पार्ट टाइम रक्षा मंत्री कहते हैं. उन्होंने ईटी नाउ चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा, ‘लेकिन मैं निर्णय लेने वाला रक्षा मंत्री हूं.’ कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने हाल ही मंे पूछा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 283 सांसदों मंे कोई रक्षा मंत्री चुनने में सक्षम क्यों नहीं रहे. उन्होंने कहा था, ‘हम सभी जानते हैं कि अरुण जेटली एक पार्ट टाइम रक्षा मंत्री हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले देश की सुरक्षा और सम्मान के बारे मंे बात करनेवाला व्यक्ति क्या कोई सक्षम रक्षा मंत्री नहीं ढूंढ सकता है.’ कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा था, ‘यह चिंता की बात है कि भारत के पास कोई पूर्णकालीन रक्षा मंत्री नहीं है, जबकि नयी सरकार को आये पांच महीने हो गये हैं.’