अब अराइज इंडिया उतरी ई-कामर्स क्षेत्र मंे
नयी दिल्ली. इलेक्ट्रिकल सामान बनानेवाली कंपनी अराइज इंडिया अब ई-कामर्स क्षेत्र मंे भी उतर गयी है. कंपनी ने अराइज वन स्टोर शुरू किये हैं. चालू वित्त वर्ष मंे कंपनी ने कुल 1,550 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है. पंप सेट, इन्वर्टर और बैटरी तथा घर व रसोई मंे इस्तेमाल होने वाले उपकरण […]
नयी दिल्ली. इलेक्ट्रिकल सामान बनानेवाली कंपनी अराइज इंडिया अब ई-कामर्स क्षेत्र मंे भी उतर गयी है. कंपनी ने अराइज वन स्टोर शुरू किये हैं. चालू वित्त वर्ष मंे कंपनी ने कुल 1,550 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है. पंप सेट, इन्वर्टर और बैटरी तथा घर व रसोई मंे इस्तेमाल होने वाले उपकरण बनानेवाली इस कंपनी ने बीते वित्त वर्ष मंे 1,250 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अराइज इंडिया के प्रबंध निदेशक अविनाश जैन ने कहा कि देश मंे ई-कामर्स काफी तेजी से बढ़ रहा है. ई-कामर्स के जरिये हम अपने कारोबार के लक्ष्य को हासिल कर पायेंगे.