जीएसटी मामले के हल के करीब : सीतारमन
बेंगलुरु. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू करने का समाधान निकालने के करीब है. उन्होंने कहा कि राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बैठकें हुई हैं. सभी यह मानते हैं कि हम जीएसटी के मामले में समाधान […]
बेंगलुरु. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू करने का समाधान निकालने के करीब है. उन्होंने कहा कि राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बैठकें हुई हैं. सभी यह मानते हैं कि हम जीएसटी के मामले में समाधान के करीब हैं. राज्यों के वित्त मंत्री इकाइयों पर जीएसटी लगाने के लिए कारोबार की सीमा घटा कर 10 लाख रुपये किये जाने मांग कर रहे हैं. केंद्र से संविधान संशोधन विधेयक में पांच साल के लिए जीएसटी के मामले में मुआवजे की व्यवस्था स्पष्ट करने को कहा है. इसके अलावा, राज्य 1.5 करोड रुपये तक के सालाना कारोबारवाली इकाइयों से कर संग्रह के लिए केवल प्रशासनिक शक्ति नहीं, बल्कि कानूनी शक्ति की मांग कर रहे हैं.