बांग्लादेश में सड़क हादसा, 29 मरे
ढाका. उत्तर पश्चिमी बांग्लादेश नाटोरे जिले में सोमवार को ढाका-राजशाही राजमार्ग पर दो यात्री बसों की भिड़ंत में दो महिलाओं एवं एक बच्चा समेत 29 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 अन्य घायल हो गये. दुर्घटना में 22लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. बोनपारहा में एक अधिकारी रुदाद रुहानी ने बताया कि […]
ढाका. उत्तर पश्चिमी बांग्लादेश नाटोरे जिले में सोमवार को ढाका-राजशाही राजमार्ग पर दो यात्री बसों की भिड़ंत में दो महिलाओं एवं एक बच्चा समेत 29 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 अन्य घायल हो गये. दुर्घटना में 22लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. बोनपारहा में एक अधिकारी रुदाद रुहानी ने बताया कि दो महिलाओं एवं एक बच्चा समेत 18 पीडि़तों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि पांच शवों को जल्द ही सौंपा जायेगा. इसके अलावा छह शवों को सदर अस्पताल एवं बरहईग्राम स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है. मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है.