बरखास्त जवान के घर से मिले लूट के सामान
रांची : ओरमांझी पुलिस ने शनिवार को एसटीएफ के जवान रहे मुकेश वर्मा के सेक्टर टू स्थित घर से लूट के सामान जब्त किये हैं, जिनकी कीमत लगभग छह लाख रुपये है. पुलिस के मुताबिक, डकैती के मामले में मुकेश वर्मा पहले से ही जेल में बंद है. शनिवार को जब्त किये गये लूट के […]
रांची : ओरमांझी पुलिस ने शनिवार को एसटीएफ के जवान रहे मुकेश वर्मा के सेक्टर टू स्थित घर से लूट के सामान जब्त किये हैं, जिनकी कीमत लगभग छह लाख रुपये है. पुलिस के मुताबिक, डकैती के मामले में मुकेश वर्मा पहले से ही जेल में बंद है.
शनिवार को जब्त किये गये लूट के सामान के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुकेश के सहयोगियों ने 30 अप्रैल 2013 को सिकिदिरी चौक के समीप से 407 ट्रक पर लदे प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी के सामान लूट लिये थे. यह ट्रक टाटीसिलवे से धनबाद जा रहा था. लूट के सामान अनलोड करने के बाद ट्रक को चुटुपालू के समीप छोड़ दिया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था.
हाल ही में इस घटना से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने लूट के सामान मुकेश वर्मा के घर होने की बात कही. उनकी निशानदेही के बाद ही पुलिस ने छापामारी कर लूट के सामान मुकेश के घर से जब्त किये.
एसएसपी साकेत सिंह के अनुसार 10 मई को बेड़ो से गिरफ्तार उग्रवादियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उनकी संलिप्तता लूटकांड में रही थी. लूटकांड के बाद उन्होंने सामान एसटीएफ से बरखास्त जवान मुकेश वर्मा के घर में रख दिया था. पुलिस के मुताबिक मुकेश वर्मा जेल में रहते पीएलएफआइ उग्रवादी राज कमल गोप के संपर्क में आया. जिसके बाद मुकेश ने खुद घटना की योजना तैयार की थी.
घटना में शामिल अपराधी
धमेंद्र यादव
सुनील किस्पोट्टा
धीरज जालान
मुकेश कुमार वर्मा
बरामद सामान की सूची
जिलेट गार्ड कार्टिज- छह काटरून
ओरल बी टूथब्रस- 17 काटरून
विस्पर मैक्सी शीट- 10 काटरून
डिटरजेंट पाउडर- 16 बोरा
टाइड प्लस डिटरजेंट- 05 बोरा
जिलेट रेजर- एक काटरून