एक भी कैटगरी-बी प्रोजेक्ट मंजूर नहीं
एसइएआइआइ ने लौटायी अनुशंसा, पांच प्रोजेक्ट भेजे गये थेरांची : राज्यस्तरीय पर्यावरणीय समाघात निर्धारण प्राधिकरण (एसइएआइआइ) की पहली बैठक में कैटगरी-बी श्रेणी के एक भी प्रोजेक्ट को पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिल पायी. राज्य विशेषज्ञ आकलन समिति (एसइएसी) ने पांच प्रोजेक्ट अनुमति के लिए प्राधिकरण के पास भेजे थे. इसमें एक प्रोजेक्ट ओडिशा बॉर्डर के 10 […]
एसइएआइआइ ने लौटायी अनुशंसा, पांच प्रोजेक्ट भेजे गये थे
रांची : राज्यस्तरीय पर्यावरणीय समाघात निर्धारण प्राधिकरण (एसइएआइआइ) की पहली बैठक में कैटगरी-बी श्रेणी के एक भी प्रोजेक्ट को पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिल पायी. राज्य विशेषज्ञ आकलन समिति (एसइएसी) ने पांच प्रोजेक्ट अनुमति के लिए प्राधिकरण के पास भेजे थे.
इसमें एक प्रोजेक्ट ओडिशा बॉर्डर के 10 किमी के दायरे में होने के कारण वापस कर दिया गया है. यह भारत सरकार के पास भेजा जायेगा. तकनीकी खामियां होने के कारण चार अन्य प्रोजेक्ट पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है .
प्राधिकरण ने इसे वापस राज्यस्तरीय विशेषज्ञ आकलन समिति के पास भेज दिया है. समिति को तकनीकी खामियां दूर करने के बाद पुन: अनुशंसा करने को कहा गया है.
– मनोज सिंह –