हजारीबाग के एसडीओ अशोक कुमार हटाये गये, एसपी ने दिया गिरफ्तारी का आदेश
पत्नी को जला कर मार देने के आरोपी हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार काे हटा दिया गया है. उनको कार्मिक विभाग में योगदान देने के लिए कहा गया है
(फोटो : हजारीबाग सदर एसडीओ के आवास पर जांच के लिए पहुंचे एसपी.) :::::::::: ::::::::::: :::::::::: ::::::::::: :::::::::: जांच में एसडीओ आवास में लगे 16 सीसीटीवी कैमरे बंद पाये गये विशेष संवाददाता, रांची पत्नी को जला कर मार देने के आरोपी हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार काे हटा दिया गया है. उनको कार्मिक विभाग में योगदान देने के लिए कहा गया है. हालांकि, हजारीबाग एसडीओ के रूप में अब तक किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है. हजारीबाग के एलआरडीसी राजकिशोर को सदर एसडीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इधर, हजारीबाग के एसपी अरविंद सिंह ने अशोक कुमार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. एसडीओ पर अपने पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से पत्नी को जला कर मारने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह आदेश दिया गया है. एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है. इसमें छह सदस्य शामिल किये गये हैं. मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान एसडीओ आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाये जाने की सूचना है. एसपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 26 दिसंबर को तत्कालीन सदर एसडीओ अशोक के आवास पर शरीर में आग लगने से उनकी पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से झुलस गयी थीं. उनका इलाज रांची के देवकमल अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतका अनिता देवी के भाई राजू कुमार ने लोहसिंघना थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. साथ ही टीम को मामले की जांच करने और छापामारी अभियान चला कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. एसआइटी के प्रभारी अमित आनंद को यह निर्देश दिया है कि वह जांच की प्रगति से उन्हें नियमित रूप से अवगत कराते रहें. उल्लेखनीय है कि टीम ने पिछले दिनों एसडीओ के आवास की जांच पड़ताल की थी. प्रारंभिक जांच के दौरान एसडीओ आवास का सीसीटीवी बंद पाये जाने की सूचना है. एसडीओ के आवास पर सुरक्षा के कारणों से कुल 16 कैमरे लगे हैं. इन कैमरों के बंद पाये जाने को संदेह की नजर से देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है