10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय योग ओलिंपियाड में भाग लेंगे राज्य के 16 बच्चे

मंगलवार को राज्यस्तरीय योग ओलिंपियाड हुआ, जिसमें 96 प्रतिभागी शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय योग ओलिंपियाड के लिए 16 बच्चों का चयन किया गया.

रांची. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में मंगलवार को राज्यस्तरीय योग ओलिंपियाड हुआ. इसमें 96 प्रतिभागी शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय योग ओलिंपियाड के लिए 16 बच्चों का चयन किया गया. इसमें उच्च प्राथमिक व मध्य प्राथमिक विद्यालय श्रेणी में निशा गुप्ता, मोहित कुमार, प्रवीण कुमार महतो, मामोनी महतो, राही कुमारी, आदर्श रजक, शिवम पांडे और अदिति कुमारी शामिल हैं. वहीं उच्च विद्यालय श्रेणी में श्रवण रजक, पूजा कुमारी, पुनीत लोहरा, कार्तिक कुमार, रितिका प्रजापति, लवली कुमारी, दीक्षा सोनकर और शनि कुमार का चयन किया गया. निर्णायक मंडल में कलावती कुमारी, आम्या अंशु, मनोज सोनी, डॉ परिणीता सिंह, मुकेश महतो, दोलो सिंह शामिल थे. इस अवसर पर प्रीति मिश्रा, रजनीकांत मिश्र, कृष्णा कुमार विश्वकर्मा, डॉ सोबान अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

बच्चों ने योग से खींचा सबका ध्यान

बच्चों ने योगासन के विविध मुद्राओं से सबका ध्यान खींचा. योग प्रतिभा से बच्चों ने ना केवल स्वस्थ रहने का संदेश दिया, बल्कि शारीरिक अभ्यास के साथ-साथ मानसिक संतुलन और एकाग्रता बनाये रखने का भी परिचय दिया. झारखंड से चयनित बच्चों में आठ बालक और आठ बालिकाएं शामिल हैं.

21 को राष्ट्रीय योग ओलिंपियाड

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के 16 विजेता 21 जून को नयी दिल्ली में होनेवाले राष्ट्रीय योग ओलिंपियाड में शामिल होंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीइआरटी नयी दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय योग ओलिंपियाड का आयोजन 18 से 21 जून तक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें