Ranchi News : 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव का समापन

सुहागिनों ने बड़ा तालाब में ईशर-गौरा का किया विसर्जन

By SHRAWAN KUMAR | April 2, 2025 12:28 AM

रांची. मारवाड़ी समाज के 16 दिवसीय गणगौर पर्व महाेत्सव का समापन मंगलवार को हो गया. महोत्सव को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहा. विशेषकर नवविवाहिता अपने पहले गणगौर पर्व को लेकर काफी उत्साहित थीं. महिलाओं ने सुबह पूजा-अर्चना के बाद अपने 16 दिवसीय ईशर गौरा यानि भगवान शंकर-पार्वती के पूजित पिंडों का विसर्जन किया. पर्व के दौरान महिलाओं ने सोलह शृंगार कर अखंड सौभाग्य की कामना की. बड़ों का आशीर्वाद लिया. गणगौर महोत्सव को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं अपने पूजित पिंडों को लेकर लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचीं. पूजा-अर्चना के बाद एक-दूसरे को गणगौर पर्व की शुभकामनाएं दी. मंगल सुहाग की कामना की. इसके बाद माहेश्वरी सभा द्वारा बड़ा तालाब परिसर में बनाये गये विसर्जन घाट में पूजित पिंडों का विसर्जन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है