रांची : प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत राज्य भर के बैंकों में 12.50 लाख खाते खोले गये हैं. इनमें 60 प्रतिशत खाते ग्रामीण और 40 प्रतिशत शहरी इलाकों में खुले हैं. इनमें करीब 35 करोड़ रुपये जमा किये गये हैं. यह जानकारी बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक जैन भूषण ने दी.
उन्होंने बताया कि बिना खातावाले परिवारों का सव्रे इस माह के अंत तक पूरा हो जायेगा. झारखंड में दिसंबर तक खाता खोलने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. 45 फीसदी खाताधारकों को रुपे कार्ड दिये गये हैं. बैंकों द्वारा 10 व 11 नवंबर को अभियान चला कर खाते खोले जायेंगे. साथ ही छह दिसंबर को मेगा लोक अदालत लगायी जायेगी. इसमें ग्राहक वन टाइम सेटलमेंट करा सकते हैं. कार्यक्रम में जीएम आलोक प्रकाश यादव, जोनल मैनेजर एके सिन्हा भी मौजूद थे.