सिल्ली : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में विकास के सभी मानकों को स्थापित करने की तैयारी है़ कार्यकर्ता अब इसी चुनौती से काम कर रहे हैं. क्षेत्र के लोगों को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिले, इसके लिये प्रयास हो रहे हैं. ये बातें विधायक सुदेश कुमार महतो ने कही.
वे सिल्ली के जयनगर हजाम में राढू नदी पर सोमवार को उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राढू नदी पर यह आठवां पुल है़ जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा़ समारोह को लक्ष्मी मेहता, राजेन महतो, महादेव महतो समेत कई लोगों ने संबोधित किया़ मौके पर जयपाल सिंह, चितरंजन महतो, कमलनाथ, शीला, संजय, करीटी, सुनील, जितेंद्र, इंद्रदेव, कमल, पूरन, प्रह्वाद सहित अन्य उपस्थित थ़े अध्यक्षता दिलीप सिंह मुंडा ने की. संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया़
मुकुंद नायक ने समां बांधा: शिलान्यास समारोह के दौरान लोक कलाकार मुकुंद नायक एवं कलाकारों ने लोक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किय़े