10 लाख के सामान जले
अपर बाजार स्थित हार्डवेयर दुकान में आग रांची : अपर बाजार के इस्ट मार्केट रोड (लोहा पट्टी) स्थित मंगलम हार्डवेयर में सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे भीषण आग लग गयी. इस घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुटे और आग पर काबू पाने का […]
अपर बाजार स्थित हार्डवेयर दुकान में आग
रांची : अपर बाजार के इस्ट मार्केट रोड (लोहा पट्टी) स्थित मंगलम हार्डवेयर में सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे भीषण आग लग गयी. इस घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी.
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुटे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची. उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुकान के संचालक मुरारी लाल खेतान के अनुसार आग लगने की इस घटना में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी देर शाम तक नहीं मिल पायी थी.
इधर, दुकान में आग लगते ही आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान से सामान निकाल कर बाहर फेंकने लगे. हालांकि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. संचालक ने आशंका जतायी है कि साफ-सफाई के क्रम में कचरे में चिंगारी लगने से आग लगी होगी. समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. संचालक के अनुसार रंग,पेंट और तारपीन के तेल के कारण दुकान में आग फैल गयी. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त दुकान बंद थी. लोगों ने शटर को तोड़ कर सामान निकाला और आग पर काबू पाने की कोशिश की.