Advertisement
झारखंड में चुनाव लड़ेगी नेशनल पीपुल्स पार्टी
रांची : नेशनल पीपुल्स पार्टी झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी झारखंड में गंठबंधन पर भी विचार कर रही है और एनडीए के घटक दलों से वार्ता करेगी. उक्त बातें सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा ने पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि गंठबंधन पर सहमति होगी […]
रांची : नेशनल पीपुल्स पार्टी झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी झारखंड में गंठबंधन पर भी विचार कर रही है और एनडीए के घटक दलों से वार्ता करेगी. उक्त बातें सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा ने पत्रकार वार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि गंठबंधन पर सहमति होगी ऐसा उन्हें विश्वास है. श्री संगमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश में परिवर्तन एवं सुधारों की लहर चल रही है.
झारखंड में कमेटी की घोषणा की : उन्होंने झारखंड प्रदेश कमेटी की घोषणा की. राजकुमार पोद्दार को अध्यक्ष, ललित महतो को कार्यकारी अध्यक्ष, ऋषि प्रकाश मिश्र को महासचिव, इकबाल नैयर कासमी को उपाध्यक्ष, रोहित चौधरी को कोषाध्यक्ष, इमाम हाशमी को सचिव, सुबोध पूर्ति को संगठन सचिव, नरेश कुंडुलना, संतोष कुमार सोनी और मोहसीन अख्तर को सह सचिव बनाया गया है. श्री संगमा ने कहा कि झारखंड की सबसे बड़ी समस्या राजनीतिक अस्थिरता है. अगर यह समस्या दूर हो जाये तो झारखंड की तरक्की तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement