सरकार ने रोका चार एसपी का तबादला

रांची : गढ़वा के पुलिस अधीक्षक सुधीर झा, गोड्डा के एसपी अजय लिंडा, जमशेदपुर के सिटी एसपी एस कार्तिक व जमशेदपुर रेल एसपी मृत्युंजय कुमार मित्तू का तबादला रोक दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को 20 एसपी के तबादले का मूवमेंट ऑर्डर जारी किया. हालांकि एसटीएफ में पदस्थापित एएसपी संजय रंजन सिंह और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 6:15 AM
रांची : गढ़वा के पुलिस अधीक्षक सुधीर झा, गोड्डा के एसपी अजय लिंडा, जमशेदपुर के सिटी एसपी एस कार्तिक व जमशेदपुर रेल एसपी मृत्युंजय कुमार मित्तू का तबादला रोक दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को 20 एसपी के तबादले का मूवमेंट ऑर्डर जारी किया.
हालांकि एसटीएफ में पदस्थापित एएसपी संजय रंजन सिंह और संजीव कुमार के तबादले का मूवमेंट ऑर्डर जारी नहीं किया गया है. संजय रंजन सिंह का तबादला प्रभारी रेल जमशेदपुर एसपी के पद पर किया गया था, जबकि संजीव कुमार का तबादला सिटी एसपी जमशेदपुर के पद पर किया गया था. सरकार ने 18 अक्तूबर को 22 पुलिस अधीक्षक और चार एएसपी रैंक के अफसर के तबादले का फैसला लिया था.
इनकी पोस्टिंग अभी नहीं : पाकुड़ के एसपी रिचर्ड लकड़ा, लोहरदगा के एसपी मृत्युंजय कुमार, हजारीबाग के एसपी मनोज कौशिक, रामगढ़ के एसपी रंजीत प्रसाद, चतरा के एसपी प्रशांत कर्ण, खूंटी के एसपी अनीस गुप्ता, सरायकेला के एसपी मदन मोहन लाल, सिमडेगा के एसपी असिम विक्रांत मिंज की पोस्टिंग कहीं भी नहीं की गयी है. सभी को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. सभी पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.

Next Article

Exit mobile version